बुधनी और विजयपुर सीट पर होना है उपचुनाव, बीजेपी ने बनाई रणनीति

भोपाल। मध्य प्रदेश में अमरवाड़ा उपचुनाव के बाद अब बीजेपी की नजर बुधनी और विजयपुर विधानसभा उपचुनावों पर है और ये दोनों उपचुनाव जीतने की तैयारी में पार्टी पूरी तरह से जुट गई है। मध्यप्रदेश में बुधनी और विजयपुर विधानसभा क्षेत्र रिक्त हैं। यहां जल्द ही उपचुनाव होना है। बुधनी से विधायक रहे पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान विदिशा संसदीय क्षेत्र से सांसद चुने गए हैं और अब केंद्र में कृषि मंत्री बन गए हैं। वहीं विजयपुर से कांग्रेस के विधायक रहे रामनिवास रावत ने दल बदलकर बीजेपी का दामन थाम लिया था और अब वह मोहन सरकार में मंत्री हैं। दोनों ही सीटों के विधायक विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे चुके हैं। 
चुनाव आयोग ने अभी तक चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं किया है। बीजेपी में बुधनी और विजयपुर से उम्मीदवार को उतारने के नामों पर चर्चा शुरू हो गई है। पार्टी ने बुधनी विधानसभा के लिए राजस्व मंत्री करण सिंह को प्रभारी बनाया है, वहीं सह प्रभारी की जिम्मेदारी रामपाल सिंह को सौंपी है। इसके अलावा विजयपुर के लिए प्रभारी एंदल सिंह कंसाना और सह प्रभारी नरेंद्र बिरथरे को दी है।
सूत्रों का कहना है कि विजयपुर से मंत्री रामनिवास रावत ही पार्टी के उम्मीदवार होंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने कांग्रेस का विधायक रहते हुए बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है। इसके साथ ही लोकसभा चुनाव में पार्टी को रामनिवास रावत का बड़ा लाभ भी मिला है। वहीं बुधनी से उम्मीदवार कौन होगा यह अभी सवाल बना हुआ है। जनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि विजयपुर की उम्मीदवारी तो तय है लेकिन बुधनी से उम्मीदवार का चयन आसान नहीं होगा उसके चयन के लिए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की राय काफी अहम होगी।
वैसे इस क्षेत्र में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिहं चौहान के बेटे कार्तिकेय लंबे अरसे से सक्रिय हैं और उन्हें दावेदार माना जा रहा है। बीजेपी परिवारवाद और वंशवाद के खिलाफ है, इसलिए यह संभावना कम है कि कार्तिकेय को पार्टी उम्मीदवार बनाए। ऐसा माना जा रहा है कि इस सीट पर जो भी उम्मीदवार होगा वह शिवराज की पसंद का ही होगा।

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement