न्यूजीलैंड के एक पायलट की हत्या…विद्रोही समूह का हाथ 

जकार्ता । इंडोनेशिया के पापुआ क्षेत्र से न्यूजीलैंड के एक पायलट की हत्या का मामला सामने आया है। विद्रोही फ्री पापुआ ऑर्गेनाइजेशन (ओपीएम) ने पापुआ क्षेत्र में उतरने के तुरंत बाद न्यूजीलैंड के एक पायलट की हत्या की और जिस हेलीकॉप्टर को वह चला रहा था, उसमें से कुछ लोगों को बंधक बना लिया। 
इंडोनेशियाई सैन्य-राष्ट्रीय पुलिस संयुक्त अभियान के अनुसार, न्यूजीलैंड के नागरिक और पीटी इंतान अंगकासा एयर सर्विस के पायलट ग्लेन मैल्कम कोनिंग (50) की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
ब्रिगेडियर जनरल फैजल रामधनी ने कहा कि अलगाववादी सशस्त्र समूह ने हेलीकॉप्टर को जला दिया जो मध्य के मिमिका जिले के एक दूरदराज के गांव अलामा में उतरा था।
ओपीएम की तरफ से कॉनिंग के खिलाफ बंधक बनाने और हत्या की घटना को अंजाम दिया गया था। बता दें कि इस हेलीकॉप्टर में चार यात्री, दो स्वास्थ्य कर्मी, एक शिशु और एक बच्चा सवार थे। हेलीकॉप्टर ने मोसेस किलांगिन टिमिका एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। इंडोनेशियाई सशस्त्र बलों और राष्ट्रीय पुलिस ने न्यूजीलैंड पायलट की हत्या के लिए जिम्मेदार विद्रोहियों की तलाश शुरू कर दी है। हालांकि बाद में बंदूकधारियों ने यात्रियों को रिहा कर दिया था।

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement