राजनिवास पर आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन नाले में मां-बेटे की मौत का है मामला

नई दिल्ली । आम आदमी पार्टी  ने मयूर विहार फेस-तीन में डीडीए के खुले नाले में गिरने से हुई मां-बेटे की मौत पर भाजपा, एलजी और प्रधानमंत्री पर चुप्पी साधने का आरोप लगाया है। आप ने शनिवार को राजनिवास पर एलजी के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया है। आप के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने यह जानकारी देते हुए कहा कि डीडीए की लापरवाही से मां-बेटे की मौत हुई है, लेकिन राजेंद्र नगर की दुखद घटना पर राजनीति करने वाली भाजपा और एलजी इस मामले पर चुप हैं। उन्होंने कहा कि एलजी साहब ने घटना के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं की है और न तो पीड़ित परिवार को मुआवजे की घोषणा की है। संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के दिल्ली संयोजक गोपाल राय ने भाजपा पर दोहरे मानदंड अपनाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जब घटना हुई, तो भाजपा प्रवक्ता मौके पर गए और दावा किया कि यह पीडब्ल्यूडी का नाला है। लेकिन जब से यह स्पष्ट हो गया कि नाला डीडीए का है, उन्होंने चुप्पी साध ली है क्योंकि उपराज्यपाल डीडीए के अध्यक्ष हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा अब चुप क्यों है? उन्होंने कहा कि दिल्ली विकास प्राधिकरण ने कहा है कि नाले का एक बड़ा हिस्सा जहां त्रासदी हुई थी, एमसीडी को सौंप दिया गया था, जबकि इसके नीचे का हिस्सा आरसीसी स्लैब से ढका हुआ है। राय ने कहा कि दिल्ली सरकार शून्य अधिकार होने के बावजूद अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करती है। प्रेसवार्ता में विधायक कुलदीप कुमार भी मौजूद थे।

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement