नई दिल्ली । दिल्ली में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों की बैठक के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि बीजेपी 35 साल तक और सत्ता में रहेगी। इस बैठक में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे।
शाह ने कहा कि बीजेपी की जड़ें मजबूत हैं, संगठन मजबूत हैं। बीजेपी जहां सत्ता में है। वहां से जाती नहीं। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस जहां जाती है फिर वहां आती नहीं। बता दें कि चुनाव आयोग ने शुक्रवार को हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनावों का ऐलान कर दिया है। इसके बाद बीजेपी में बैठकों का दौर जारी है।
Add a comment