ओलंपिक खत्म होने से पहले पेरिस में हुआ तमाशा, एफिल टॉवर पर चढ़ गया शख्स; पुलिस ने खाली करवाई जगह…

पेरिस ओलंपिक खेलों का समापन हो चुका है। लेकिन समापन समारोह के कुछ घंटे पहले एक घटना ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा।

समापन समारोह के कुछ घंटे पहले ही एक व्यक्ति को पेरिस के ऐतिहासिक एफिल टॉवर पर चढ़ते हुए देखा गया।

इसकी जानकारी जब पेरिस पुलिस को मिली तो उन्होंने तत्काल टॉवर के आसपास के इलाके को खाली करवा दिया।

Advertisement

 न्यूज एजेंसी एपी के मुताबिक,आसपास मौजूद लोगों ने बताया कि एक व्यक्ति दोपहर में 330 मीटर ऊंचे ऐतिहासिक एफिल टॉवर पर चढ़ने की कोशिश करते देखा गया था।

यह पता नहीं चल पाया कि उसने चढ़ाई कहां से शुरू की, लेकिन उसे एफिल टॉवर के दूसरी तरफ जहां पर ओलंपिक रिंग्स लगी हुई हैं, उसके ठीक ऊपर देखा गया था।

इसके बाद वहां आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस को खबर दी। पुलिस ने दोपहर करीब तीन बजे एफिल टॉवर के पास से लोगों को हटा दिया।

टॉवर को देखने के लिए आने वाले लोग, जो टॉवर की दूसरी मंजिल पर थे उन्हें अंदर ही बंद कर दिया गया और करीब तीस मिनट के बाद उन्हें बाहर निकलने की अनुमति दी गई।

ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में एफिल टॉवर केंद्र बिंदु था, जबकि समापन समारोह सेंट-डेनिस के उत्तरी उपनगर में फ्रांस के समयानुसार रात नौ बजे से जारी है।

30 हजार सुरक्षाकर्मियों ने संभाली ओलंपिक के समापन समारोह की सुरक्षा

यह घटना तब हुई जब ओलंपिक खेलों में प्रतियोगिताओं का दौर समाप्त हो चुका था और पेरिस और बाहर से आई सुरक्षा बलों का ध्यान समापन समारोह पर केंद्रित था।

समापन समारोह के दौरान पेरिस के आसपास करीब 30 हजार पुलिस अधिकारियों को तैनात किया गया है।

फ्रांस के गृहमंत्री गेराल्ड डर्मैनिन ने कहा कि स्टेड डी फ्रांस के आसपास लगभग 3,000 पुलिस अधिकारियों को तैनात किया जाएगा और पेरिस और सेंट-डेनिस क्षेत्र में 20,000 पुलिस सैनिकों और अन्य सुरक्षा कर्मियों को अंतिम दिन सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रविवार देर रात तक तैनात किया जाएगा।

The post ओलंपिक खत्म होने से पहले पेरिस में हुआ तमाशा, एफिल टॉवर पर चढ़ गया शख्स; पुलिस ने खाली करवाई जगह… appeared first on .

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement