केंद्र सरकार की सौगात; बिहार को मिला एक और एयरपोर्ट, जानें किन शहरों में दौड़ेगी मेट्रो…

केंद्रीय कैबिनेट की मीटिंग के बाद देश में कई अहम प्रोजेक्ट पर मुहर लगा दी गई है।

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने फैसलों के बारे में बताते हुए कहा कि सरकार ने दो नए हवाई अड्डों और तीन मेट्रो प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है।

इन मेट्रो प्रोजेक्ट्स में एक बेंगलुरु में शुरू होगा तो दो प्रोजेक्ट महाराष्ट्र में शुरू होंगे।

Advertisement

वहीं बिहार को इस मीटिंग में खास तोहफा दिया गया। पटना से 28 किमी दूर बिहिटा में एयरपोर्ट के लिए 1413 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इन मेट्रो  प्रोजेक्ट्स से मध्यम वर्ग को सबसे ज्यादा मदद मिलेगी। आईटी हब कहे जाने वाले बेंगलुरु को इससे काफी मदद मिलेगी। 

तीन बड़े मेट्रो प्रोजेक्ट्स पर लगी मुहर, 2029 तक मेट्रो हो जाएंगी शुरू

कैबिनेट मंत्री ने मेट्रो प्रोजेक्ट्स के बारे में बताते हुए कहा कि शहरों में मध्यम वर्ग के विकास में परिवहन एक बड़ा कारक है। शहरों में मध्यम वर्ग के लिए बुनियादी सुविधा के रूप में मेट्रो का पिछले 10 वर्षों में बहुत विस्तार हुआ है।

10 साल पहले जहां केवल 5 शहरों में मेट्रो थी, वहीं आज 21 शहरों में मेट्रो है। इसी को ध्यान में रखते हुए मंत्रीमंडल ने फैसला लिया है कि बेंगलुरु में मेट्रो रेल के तीसरे चरण में 44.65 किलोमीटर की लाइन का विकास होगा, जिस पर 15,611 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है।

इस लाइन पर 31 मेट्रो स्टेशन होंगे और इससे पीनिया औद्योगिक क्षेत्र, बन्नेरघट्टा रोड, आउटर रिंग रोड़ और तुमकुर औद्योगिक क्षेत्र के लिए आवागमन आसान होगा।

इससे बेंगलुरु शहर में मेट्रो रेल का नेटवर्क 220 किलोमीटर पहुंच जाएगा और मेट्रो से नियमित सफर करने वाले यात्रियों की संख्या 26 लाख तक पहुंच जाएगी।

इसके अलावा ठाणे में मेट्रो रेल परियोजना के तहत 29 किलोमीटर की नयी लाइन का निर्माण किया जाएगा, जिस पर 12,200 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

उन्होंने कहा कि ठाणे मेट्रो रेल का नेटवर्क मुंबई मेट्रो रेल नेटवर्क और निर्माणाधीन बुलेट ट्रेन नेटवर्क से भी जुड़ेगा। इससे पुणे में मेट्रो रेल का नेटवर्क दोगुना हो जाएगा।

कुल 22 स्टेशनों वाले इस मेट्रो मार्ग का निर्माण कार्य 2029 तक पूरा हो जाएगा, जिसमें तीन किलोमीटर तक का रास्ता अंडरग्राउंड होगा।

उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल ने पुणे में स्वारगेट से कातराज के बीच 5.46 किलोमीटर की नई लाइन के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी है।

इससे मार्केट यार्ड बिब्वेवाडी और बालाजी नगर जैसे इलाकों को फायदा होगा। इस परियोजना पर 2954.53 करोड़ रुपये खर्च होंगे और यह फरवरी 2029 तक चालू हो जाएगी।

बिहार को मिली नए एयरपोर्ट की सौगात

हवाई अड्डा परियोजना के बारे में श्री वैष्णव में बताया कि पटना हवाई अड्डे पर बढ़ती भीड़ और शहर के भविष्य के विस्तार की आवश्यकताओं को देखते हुए पटना से करीब 28 किलोमीटर दूर स्थित बिहटा में सिविल हवाई अड्डे के विकास की नई परियोजना शुरू की जाएगी।

इस पर 1413 करोड़ रुपये खर्च होंगे। बेहटा के सिविल हवाई अड्डे पर 66 हजार वर्ग मीटर क्षेत्र में टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण होगा, जिस पर भीड़-भाड़ के समय तीन हजार यात्रियों के आने जाने की सुविधा होगी।

बिहटा हवाई अड्डे की सालाना क्षमता 50 लाख की होगी, जिसे एक करोड़ तक बढ़ाया जा सकेगा। इस हवाई अड्डे पर यात्रियों के लिए एक साथ दस विमान खड़े किया जा सकेंगे।

 इसके अलावा मंत्रिमंडल ने बागडोगरा वायु सैनिक स्टेशन पर एक नया सिविल हवाई अड्डा बनाने की परियोजना को भी मंजूरी दी है।

जिस पर 15.49 करोड़ रुपये की लागत आयेगी। वहां 70390 वर्ग मीटर क्षेत्र में टर्मिनल इमारत बनायी जाएगी।

The post केंद्र सरकार की सौगात; बिहार को मिला एक और एयरपोर्ट, जानें किन शहरों में दौड़ेगी मेट्रो… appeared first on .

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement