छत्तीसगढ़ में दोबारा शुरू हुईं कैंसिल की गई ट्रेनें, रेल यात्रियों के लिए सहूलियत

राजनांदगांव.

छत्तीसगढ़ में ट्रेनों के कैंसिल होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। गर्मी की तरह अब बरसात में भी ट्रेनें लगातार रद्द की जा रही हैं। इस वजह से रेल यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, रेलवे की ओर से कुछ गाड़ियों को रेस्टोर की जा रही है। राजनांदगांव-कलमना रेल खंड के बीच में तीसरी रेलवे लाइन को कलमना रेलवे स्टेशन से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है।

इस वजह से इलेक्ट्रोनिक  इंटरलोकिंग का कार्य किया जाएगा। इसके कारण कई ट्रेनें रद्द की गई थी जिसे दोबारा शुरू किया जा रहा है। वहीं कुछ ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से रवाना की जाएगी।

Advertisement

दोबारा चालू होने वाली गाड़ियां :-
दिनांक 05 एवं 08 अगस्त को पूरी से छूटने वाली 20823 पूरी-अजमेर एक्सप्रेस दोबारा नियमित समय सारणी के अनुसार चलेगी। दिनांक 06, 08 एवं 13 अगस्त को अजमेर से छूटने वाली 20824 अजमेर-पूरी एक्सप्रेस     दोबारा नियमित समय सारणी के अनुसार चलेगी।

दूसरे रूट से चलने वाली गाड़ियां: –
दिनांक 08 अगस्त को  विशाखापटनम से चलने वाली 12807 विशाखापटनम-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापटनम-विजयवाडा-नागपुर-निज़ामुद्दीन  होकर चलेगी । दिनांक 09 अगस्त को निज़ामुद्दीन से चलने वाली 12808 निज़ामुद्दीन-विशाखापटनम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग  निज़ामुद्दीन-नागपुर-विजयवाडा- विशाखापटनम  होकर चलेगी।

देरी से रवाना होने वाली गाड़ी:-
दिनांक 06, 08 एवं 13 अगस्त को अजमेर से छूटने वाली 20824 अजमेर-पूरी एक्सप्रेस को अजमेर से 08.00 घंटे देरी से रवाना की जाएगी ।

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement