छतरपुर । छतरपुर कलेक्टर पार्थ जैसवाल और एसपी अगम जैन बागेश्वर धाम पहुंचे। इस दौरान कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने बागेश्वर धाम पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया, यात्रियों के आने जाने, वाले मार्ग और धाम परिसर में साफ सफाई, सुरक्षा, स्वास्थ्य, बिजली को लेकर अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिया। इस दौरान स्वास्थ विभाग और पीएचई के अधिकारी नदारद रहे। कलेक्टर पार्थ जैसवाल और एसपी अगम जैन ने शनिवार को बागेश्वर बालाजी भगवान के दर्शन किए। इसके साथ ही बागेश्वर सरकार से मुलाकात कर धाम के विकास के कार्य पर चर्चा की। धाम पर बने आयुष अस्पताल का निरीक्षण किया, रजिस्टर देखा, अस्पताल में मौजूद दवाइयों की जानकारी ली। उस दौरान आयुष अस्पताल में 8 अधिकारी में से सिर्फ 2 अधिकारी ही मौजूद मिले। इस दौरान SDM राजनगर, जनपद सीईओ, तहसीलदार, महिला बाल विकास अधिकारी एसडीओपी खजुराहो मौजूद रहे।
Add a comment