महेंद्रगढ़ की हिली धरती, घरों से बाहर आए लोग, नुकसान की सूचना नहीं

महेंद्रगढ़। हरियाणा के महेंद्रगढ़ में शुक्रवार सुबह लोग घरों से बाहर भागने लगे बस सभी ये ही कर रहे थे बाहर निकालो-बाहर निकालो। लोगों के घर से भागने का कारण भूकंप के झटके महसूस थे। भूकंप शुक्रवार सुबह 9.16 मिनट 38 सेकेंड पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसकी तीव्रता 3.0 मैग्नीट्यूड थी। पूरे जिले के लोगो में डर का माहौल बना रहा, जिसकी वजह से लोग अपने मकानों, दुकानों व ऑफिस से बहार निकलकर खड़े हो गए। हालांकि किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है।
मौसम विशेषज्ञ और भूगोल विद डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि भूकंप का केंद्र नारनौल के पास 28.12 अक्षांश और देशांतर 76.21 में तिगरा गांव रहा। दिल्ली-एनसीआर में आए भूकंप का मुख्य कारण प्लेट टेक्टोनिक्स प्रकिया ही है। महेंद्रगढ़-देहरादून फॉल्ट लाइन पर महेंद्रगढ़ जिले से कुछ हिस्सा रेवाड़ी, झज्जरव रोहतक होते हुए पानीपत और इसके बाद उतराखंड में देहरादून तक आते हैं। दिल्ली-एनसीआर में पांच फॉल्ट लाइन हैं। इनमें महेंद्रगढ़-देहरादून, दिल्ली-मुरादाबाद, दिल्ली-सरगौधा रिज और दिल्ली-हरिद्वार रिज शामिल हैं। इन फॉल्ट लाइन में ही जमीन की अंदरूनी प्लेटें आपस में टकराती हैं और हलचल पैदा करती है। वहीं महेंद्रगढ़ जिले के इस क्षेत्र में कई प्रकार की प्राकृतिक आपदाएं आने की आशंका बनी रहती हैं।

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement