राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने की उत्तर प्रदेश की राज्यपाल से भेंट

भोपाल : राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से राजभवन के अतिथि गृह में आज शिष्टाचार मुलाकात की। उन्होंने पुष्पगुच्छ भेंट कर पटेल का स्वागत किया। दोनों प्रदेशों के राज्यपालों ने परस्पर विकास के विभिन्न विषयों पर अनौपचारिक चर्चा कर उपहारों का आदान-प्रदान किया।

राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने मध्यप्रदेश के हस्तशिल्प उपहारस्वरूप उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को प्रदान किए। उन्होंने चंदेरी के बुनकरों द्वारा निर्मित अंगवस्त्रम् और ब्रॉस की कलाकृति (कलश) उपहार के रूप में प्रदान किए। राज्यपाल मंगुभाई पटेल को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने भगवान श्रीरामलला की प्रतिकृति और इत्र भेंट किया। भेंट उपरांत राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को भोपाल राजभवन से उज्जैन के लिए विदाई दी

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement