July 27, 2024
अन्य प्रदेश ताज़ा ख़बरे राजनीति

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की 43 उम्मीदवारों की पहली सूची…

नई दिल्ली। गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव की तिथि घोषित किए जाने के बाद सभी राजनीतिक पार्टियों की ओर से प्रत्याशियों की सूची जारी करने का सिलसिला अब शुरू हो चुका है । देश की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस ने अध्ययक्ष मणिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित वरिष्ठ नेताओं की सहमति के बाद 43 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है।


जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता अर्जुन मोढवाडिया का नाम प्रमुख है। पार्टी की ओर से जारी उम्मीदवारों की सूची के अनुसार, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष मोढवाडिया को पोरबंदर से उम्मीदवार बनाया गया है।
इसके साथ ही, अकोटा से ऋत्विक जोशी, रावपुरा से संजय पटेल और गांधीधाम से भरत वी. सोलंकी को टिकट दिया गया है। गुजरात की कुल 182 विधानसभा सीटों में से पहले चरण में 89 सीटों पर एक दिसंबर को चुनाव होगा तथा शेष 93 सीटों पर पांच दिसंबर को वोट डाले जाएंगे। आठ दिसंबर को मतगणना होगी।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video
X