सभापुर गांव में धड़ल्ले चल रहे अवैध कबाड़ के गोदाम

नई दिल्ली । सभापुर गांव में अवैध रूप से धड़ल्ले से कबाड़ के गोदाम चल रहे हैं। जिला प्रशासन व नगर निगम ने अपनी आंखें मूंद रखी हैं। करीब 120 गोदाम हैं, इसमें से करीब 30 के पास ही जीएसटी नंबर है। आरोप है कि अवैध गोदाम में यहां चोरी का माल भी खुलेआम बेचा जा रहा है। वर्ष 2022 में एसडीएम संजय सोंधी ने 48 गोदाम सील किए थे। जुर्माना भरकर फिर से गोदाम चल रहे हैं। आरोप है कि प्रशासन की सांठगांठ से कबाड़ के गोदाम चल रहे हैं। आरोप है सईदउल्लाह, सलाउद्दीन व असलम प्रधान, नेता कसाई नाम के व्यक्ति मार्केट से मोटी रकम वसूलकर अधिकारियों को पहुंचा रहे हैं। अवैध गोदाम संचालकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। जिन लोगों के पास जीएसटी नंबर व निगम का लाइसेंस है उनका कहना है कि अवैध गोदाम बंद होने चाहिए। निगम चाहे तो उनके कागजात जांच सकती है, जो लोग अवैध काम कर रहे है उनकी वजह से उन्हें भी परेशान होना पड़ता है।

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement