स्पेन के साथ भारत का पेरिस ओलंपिक 2024 में ब्रॉन्ज मेडल मैच आज, कितने बजे से होगा मैच, कहां देख पाएंगे?

पेरिस ओलंपिक 2024 में मेंस हॉकी के ब्रॉन्ज मेडल मैच में भारत का मुकाबला आज (8 अगस्त) को पेरिस के यवेस-डू-मानोइर स्टेडियम में शाम 5:30 बजे स्पेन से होगा. गोल्ड जीतने के अपने लक्ष्य से चूकने के बाद, हरमनप्रीत सिंह की टीम कम से कम ब्रॉन्ज मेडल हासिल करने का लक्ष्य रखेगी. भारत ने मेंस हॉकी में आठ बार गोल्ड मेडल जीता है, जबकि उनका आखिरी गोल्ड 1980 में आया था.

भारत बनाम स्पेन का मैच गुरुवार (8 अगस्त) को होगा. यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 5:30 बजे शुरू होगा. भारत और स्पेन के बीच अब तक 16 मैच खेले गए हैं और इस समय भारतीय टीम 6-5 से आगे चल रही है. दोनों टीमों के बीच 5 मैच ड्रॉ रहे हैं. पिछली बार भारत और स्पेन की भिड़ंत इसी साल की शुरुआत में FIH हॉकी प्रो लीग में हुई थी, जहां भारत ने शूटआउट में 8-7 से जीत दर्ज की थी.

कहां देख पाएंगे लाइव?
पेरिस ओलंपिक 2024 का आधिकारिक प्रसारण और डिजिटल पार्टनर वायकॉम 18 है. स्पोर्ट्स18 चैनल (एसडी और एचडी) पेरिस ओलंपिक के 2024 सीजन का प्रसारण करेगा. मोबाईल के जरिए आप इसका लुत्फ जियो सिनेमा पर उठा सकेंगे. भारतीय टीम का ब्रॉन्ज मेडल मैच आप इसी जगह देख पाएंगे.

Advertisement

ब्रॉन्ज मेडल मैच के लिए भारतीय टीम:
गोलकीपर: पीआर श्रीजेश
डिफेंडर: जरमनप्रीत सिंह, हरमनप्रीत सिंह, सुमित, संजय
मिडफील्डर: राजकुमार पाल, शमशेर सिंह, मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, विवेक सागर प्रसाद
फॉरवर्ड: अभिषेक, सुखजीत सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, मंदीप सिंह, गुरजंत सिंह
ऑप्शनल प्लेयर: नीलकांत शर्मा, जुगराज सिंह, कृष्ण बहादुर पाठक

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement