फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ को लेकर आईएफएफएम 2024 में उत्सव, कार्तिक आर्यन और कबीर खान भी रहेंगे मौजूद

बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन आखिरी बार फिल्म 'चंदू चैंपियन' मं नजर आए थे। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रुपये बटोरने में असफल साबित हुई थी। मगर फिल्म की कहानी ने दर्शकों के दिलों को छू लिया था। ये फिल्म भारत के पहले पैरालिंपिक स्वर्ण पदक विजेता मुरलीकांत पेटकर पर आधारित है। बताया जा रहा है कि कार्तिक आर्यन और निर्देशक कबीर खान मेलबर्न के भारतीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफएम) में इस फिल्म का जश्न मनाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

फैंस के साथ भी करेंगे सेशन

भारतीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफएम) के 15वें संस्करण में कार्तिक आर्यन और कबीर खान के साथ एक फैन इंटरेक्टिव सेशन भी होगा। इसे लेकर दोनों 17 अगस्त को 'चंदू चैंपियन' के बारे में लाइव दर्शकों से बात करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'इस सत्र में दोनों खिलाड़ी स्पोर्ट्स बायोपिक के निर्माण के बारे में बात करेंगे। वे इसमें आई चुनौतियों और मुरलीकांत पेटकर की कहानी को जीवंत करने के लिए आवश्यक असाधारण समर्पण के बारे में दर्शकों के साथ जानकारी साझा करेंगे।'

Advertisement

15 अगस्त से शुरू होगा आईएफएफएम

'चंदू चैंपियन' जून 2024 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। कार्तिक आर्यन ने फिल्म में मुरलीकांत पेटकर की भूमिका निभाई थी। अभिनेता ने अपने किरदार को बखूबी पर्दे पर उतारा। इसके लिए उन्हें खूब सराहना भी मिली। यह दूसरी बार होगा जब कार्तिक इस महोत्सव में शामिल होंगे। आईएफएफएम 15 अगस्त से शुरू होगा। उन्होंने पहली बार 2023 में भारतीय सिनेमा के उभरते वैश्विक भारतीय सुपरस्टार के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी।

मितु भौमिक ने कही ये बात

महोत्सव के निदेशक मितु भौमिक लांगे ने एक बयान में कहा, ''चंदू चैंपियन' पर उनके सहयोग ने खेल बायोपिक के लिए एक नया मानक स्थापित किया है, जो दर्शकों को अपनी शक्तिशाली कहानी और कार्तिक आर्यन द्वारा दिए गए उनके असाधारण प्रदर्शन से प्रेरित करती है। मुझे यकीन है कि लाइव दर्शकों के साथ यह फैन इंटरेक्टिव सेशन काफी दिलचस्प होगा।' 

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement