मंत्रालय की सुरक्षा में बड़ी लापरवाही

भोपाल । मध्य प्रदेश मंत्रालय भवन में सुरक्षा की गंभीर लापरवाही सामने आई है, यहां बैग स्कैनर मशीनें लंबे समय से खराब हैं। यहां पर मुख्यमंत्री समेत विभाग प्रमुख समेत बड़ी संख्या में आईएएस अधिकारी बैठते हैं। यहां पर कोई भी व्यक्ति अपने बैग में कोई भी सामान लेकर अंदर प्रवेश कर सकता है। दरअसल भवन के आम जनता के प्रवेश द्वार नंबर 4 पर लगी दो बैग स्कैनर मशीन लंबे समय से खराब है। यहां गेट पर सुरक्षा कर्मी प्रवेश पत्र या आ कार्ड की जांच तो कर रहे हैं, लेकिन बैग की जांच नहीं कर रहे हैं।
जानकारों का कहना है कि मंत्रालय में बैग स्कैनर मशीनके खराब होने का लाभ उठा कर हथियार, ज्वलनशील पदार्थ या विस्फोटक सामग्री लेकर प्रवेश कर सकता है। ऐसी वस्तुओं को लेकर भी जा सकता है तो मंत्रालय में लेकर जाने में प्रतिबंध हो। इससे मंत्रालय भवन की सुरक्षा के साथ ही वहां काम करने वाले लोगों की जान भी जोखिम में है। सरकार को तत्काल सुरक्षा की समीक्षा करना चाहिए और आवश्यक कदम उठाना चाहिए। मंत्रालय के चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर अविनाश शर्मा ने कहा कि यह मशीनें मेरे पदभार ग्रहण करने के पहले से खराब हैं। हमने सामान्य प्रशासन विभाग को पत्र लिखा है।

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement