मंत्रियों-विधायकों के लिए बने रचना टॉवर में कट्टे की नोक पर दस लाख की लूट

भोपाल ।   रचना टॉवर में कट्टे की नोक पर दस लाख की लूट हुई है। पैसे लेने के बाद दोनों बदमाश मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही एसीपी व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस का कहना है कि घटना को वेरीफाई किया जा रहा है। घटना के समय दफ्तर में कंपनी के चार कर्मचारी मौजूद थे। गोविंदपुरा एसीपी दीपक नायक ने बताया कि रचना नगर के पीछे स्थित रचना टावर के एक फ्लैट में शराब कंपनी का दफ्तर है। बुधवार की सुबह इस दफ्तर में सामेन्द्र जायसवाल व वीरेन्द्र समेत चार कर्मचारी थे। सामेन्द्र जाग रहे थे, जबकि बाकी तीन लोग सो रहे थे। सुबह करीब दो लोग फ्लैट के दरवाजे पर आए तथा उन्होंने वीरेन्द्र नाम लेकर पुकारान शुरू किया। दफ्तर के भीतर वीरेन्द्र नाम का कर्मचारी भी था इसलिए सामेन्द्र जायसवाल ने सोचा कि कोई परिचित व्यक्ति ही आया है।

इसी वजह से उन्होंने दरवाजा खोल दिया। दरवाजा खुलते ही दो युवक दनदनाते अंदर आए तथा उन्होंने सामेन्द्र पर कट्टा अड़ा दिया। हंगामा होता देख बाकी तीन कर्मचारी भी जाग गए, लेकिन दोनों युवकों ने उन्हें जमकर डराया। इसके बाद दोनों युवक दफ्तर में रखे हुए 10 लाख रुपए लूट कर भाग निकले। एसीपी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। सबसे पहले घटना को वेरीफाई करने के लिए सीसीटीवी कैमरों को देखा जाएगा। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल सिर्फ फरियादी द्वारा बताई गई वारदात ही सामने आई है। कैमरों के देखने के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement