भारतीय शेयर बाजार में हाहाकार: सेंसेक्स 2222 और निफ्टी 662 अंक की गिरावट के साथ बंद

भारतीय शेयर बाजार के लिए हफ्ते का पहला कारोबारी सत्र ब्लैक मंडे साबित हुआ है. जापानी स्टॉक एक्सचेंज निक्केई 225 में 13 फीसदी या 4750 अंकों की गिरावट और अमेरिकी शेयर बाजार में मंदी की आशंका के चलते पिछले कारोबारी सत्र में जोरदार गिरावट के चलते भारतीय बाजारों में कोहराम मच गया. बीएसई सेंसेक्स दिन के कारोबार के दौरान 2700 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 825 अंकों तक नीचे जा लुढ़का. मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स भी बाजार में आए इस तूफान का सामना नहीं कर सके और दोनों ही सेक्टर के स्टॉक्स भरभरा कर गिरे. 

शेयर बाजार में इस गिरावट के चलते निवेशकों को एक ही सत्र में 15.50 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 2222 अंकों की गिरावट के साथ 78,759 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 662 अंकों लुढ़ककर 24,055 अंकों पर क्लोज हुआ है. 

पीएसयू स्टॉक्स में जोरदार मुनाफावसूली 

Advertisement

बाजार में आई इस गिरावट के चलते भारत फोर्ज 6.18 फीसदी, मदरसन 9.18 फीसदी, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस 8.34 फीसदी, टाटा मोटर्स 7.31 फीसदी, एमफैसिस 4.43 फीसदी, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स 4.19 फीसदी, हिंदुस्तान कॉपर 6.71 फीसदी, नॉल्को 6.62 फीसदी सेल 6.57 फीसदी, ओएनजीसी 6.01 फीसदी, जीएमआर एयरपोर्ट 5.61 फीसदी गिरावट के साथ बंद हुआ है. इस बड़ी गिरावट के बावजूद जिन शेयरों में तेजी रही उनमें डॉ लालपैथ लैब 2.05 फीसदी मैरिको 1.47 फीसदी, डाबर इंडिया 1.03 फीसदी, एचयूएल 0.87 फीसदी, नेस्ले 0.63 फीसदी, एचडीएफसी लाइफ 0.49 फीसदी, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स 0.48 फीसदी के उछाल के साथ बंद हुआ है. 

निवेशकों के 15 लाख करोड़ से ज्यादा स्वाहा 

भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट के चलते निवेशकों को भारी नुकसान हुआ है. बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप घटकर 441.83 लाख करोड़ रुपये पर बंद हुआ है जो पिछले सत्र में 457.16 लाख करोड़ रुपये पर बंद हुआ था. आज के सत्र में निवेशकों के 15.33 लाख करोड़ रुपये स्वाहा हो गए. 

सभी सेक्टर्स के स्टॉक गिरकर बंद

शेयर बाजार में आई सुनामी के चलते सभी सेक्टर्स के शेयरों में गिरावट रही.  पीएसयू स्टॉक्स जिसमें हाल के दिनों में बड़ी तेजी रही थी उसकी सबसे ज्यादा पिटाई हुई है. आईटी-ऑटो और एनर्जी बैंकिंग, मेटल्स, फार्मा, एफएमसीजी शेयरों में बड़ी बिकवाली देखने को मिली है. मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स पर सबसे ज्यादा गिरावट की मार पड़ी है. जिन 4189 शेयरों में ट्रेडिंग हुई उसमें 3414 शेयरों में गिरावट रही जबकि केवल 664 शेयर तेजी के साथ बंद हुए. 

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement