ताकि शराबियों को मिल सके शुद्ध शराब ! ठेके पर आबकारी विभाग ने मारी रेड, ये कांड करते हुए रंगे हाथ पकड़े गए 3 कर्मचारी, नौकरी खत्म

मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी ।   छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी ज़िले में आज आबकारी विभाग द्वारा छापा मारा गया, जहां शराब में पानी मिलाकर बेच रहे शराब दुकान के तीन कर्मचारियों को रंगे हाथ पकड़ कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही 25 नग पानी मिली शराब का पव्वा भी जब्त किया गया है।

दरअसल, सचिव सह आबकारी आयुक्त आर. संगीता एवं कलेक्टर डी. राहुल वेंकट एवं जिले के विभागीय नोडल अधिकारी सह सहायक आयुक्त आबकारी आशीष कोसम से प्राप्त निर्देशों के पालन में अवैध मदिरा के रोकथाम, मदिरा में मिलावट, निर्धारित दर से अधिक दर पर मदिरा, विक्रय इत्यादि अनियमितताओं के रोकथाम को ध्यान में रखते हुए आबकारी विभाग के विभिन्न दलों का गठन कर जिले में अवस्थित समस्त मदिरा दुकानों, होटल तथा ढाबों में मदिरा अथवा अन्य मादक द्रव्यों का सेवन, विक्रय, संग्रहण इत्यादि जैसी कोई गतिविधिया न हो इस हेतु औचक निरीक्षण किया जा रहा है।

औचक निरीक्षण में 22 अगस्त 2024 को जिले के देशी कम्पोजिट मदिरा दुकान खोंगापानी में पानी मिलावट युक्त 25 नग विदेशी मदिरा गोवा स्पेशल व्हिस्की मात्रा प्रत्येक में 180 मिली कुल मात्रा 4.500 लीटर जब्त की गई। आरोपियों के विरूद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 38 (क) के अन्तर्गत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया हैं।

Advertisement

मदिरा दुकान में कार्यरत मुख्य विक्रयकर्ता, विक्रयकर्ता तथा एमपीडब्ल्यू (प्लेसमेंट कर्मचारियों ) की सेवा से पृथक किया गया है। कार्यवाही के दौरान आबकारी विभाग के प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी शशिकला पैकरा, आबकारी आरक्षक विनोद मिश्रा तथा सुदर्शन प्रसाद चौधरी जिला मनेन्द्रगढ-चिरमिरी-भरतपुर उपस्थित रहे। आगे भी विभाग की कार्यवाही जारी रहेगी।

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement