बसपा की बड़ी बैठक में तय होगा पार्टी का  नया राष्ट्रीय अध्यक्ष 

नई दिल्ली । बसपा सुप्रीमो मायावती ने 27 अगस्त को पार्टी कार्यालय पर बैठक बुलाई है। यह बैठक सुबह 10:00 बजे बुलाई गई है। इस बैठक में सभी राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों को बुलाया गया है, इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होगा।
बसपा में राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के  साथ बसपा अपना राष्ट्रीय एजेंडा भी तय करेगी। बहुजन समाज पार्टी इस वक्त पूरे देश में अलग-अलग कार्यक्रम करके लोगों के बीच में अपनी पकड़ बनाने का काम कर रही है। इस बैठक में बसपा राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा करते हुए रणनीति के साथ आगे बढ़ाना है इस पर भी विचार विमर्श करेगी। 
ज्ञात रहे कि बहुजन समाज पार्टी में 5 साल में राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होता है। इस चुनाव के पहले 2019 में बसपा सुप्रीमो मायावती को सर्वसम्मति से राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया था। पार्टी संविधान के मुताबिक इसी महीने राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव हो जाना है। इस कार्यकारिणी बैठक में राष्ट्रीय और प्रदेश पदाधिकारियों के साथ मंडल प्रभारी और जिला अध्यक्ष भी शामिल  होंगे।

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement