पैरों के तलवे में बना है चक्र का निशान, कुंडली में राजयोग का है संकेत, जानें कितने भाग्यशाली हैं आप!

हिन्दू धर्म में ऐसी कई बातें सुनने और पढ़ने को मिलती हैं, जिनमें आपका भविष्य छुपा होता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार आपकी जन्म कुंडली आपके पूरी जीवन के भेद खोलती है. इसी प्रकार सामुद्रिक शास्त्र में शारीरिक संरचना के आधार पर भविष्य से जुड़ी बातों का उल्लेख मिलता है. ऐसी मान्यता है कि जिस तरह ज्योतिषी आपके हाथ की रेखाओं को देखकर भाग्यशाली रेखाएं बताते हैं. इसी प्रकार आपके पैर के तलवे बहुत कुछ कहते हैं. पैरों के तलवे कौन से संकेत देते हैं? आइए, जानते हैं इनके बारे में भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.

1. चक्र का निशान
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार जिन लोगों के पैरों के तलवों में चक्र का निशान बना होता है, उनकी कुंडली में राजयोग होता है. हालांकि आपके जीवन में सुख-सुविधाओं में कुछ देर हो सकती है लेकिन आपके पास आलीशान घर, गाड़ी और कीमती चीजें एक दिन जरूर होंगी.

2. धनुष, शंख का निशान
यदि आपके पैर में धनुष या शंख का निशान है तो समझ जाइए कि आपकी किस्मत कभी भी बदल सकती है. आप रातों-रात तरक्की कर सकते हैं. हालांकि इसका फल आपको तुरंत नहीं मिलेगा लेकिन जब मिलता है तो छप्पर फाड़कर मिलता है.

Advertisement

3. मछली, घोड़े का निशान
जिन लोगों के तलवों में मछली, घोड़े, पर्वत का निशान बना होता है तो ऐसे लोगों को मान-सम्मान भी खूब मिलता है. नौकरीपेशा वाले जातकों को ऊंचा पद मिलता है. ये लोग काफी रचनात्मक होते हैं और धन कमाने में माहिर होते हैं.

4. रथ का निशान
आपके पैरों के तलवे में यदि रथ का निशान बना है तो समझ जाइए कि आप बड़े ही भाग्यशाली हैं. ऐसे लोग यदि व्यापार करते हैं तो उन्हें सफलता जरूर मिलती है. साथ ही व्यापार में नाम और धन दोनों ​ही कमाते हैं. इन लोगों के बारे में कहा जाता है कि इन्हें थोड़ी मेहनत का बड़ा फल मिलता है.

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement