पंजीयन कार्यालय में चोरों ने बोला धावा, 7 ताले तोड़े व कैश बॉक्स ले उड़े

बिलासपुर । कंपोजिट बिल्डिंग में चोरों का धावा। चोरों का हौसला इतना बुलंद है की पंजीयन कार्यालय में घुसकर 7 ताले तोड़े और कैश बॉक्स लेकर रफूचक्कर हो गए। सुरक्षा पर सेंध लगा दी है। घटना के बाद अधिकारियों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दिया है। पुलिस मौका का मुआयना कर मामले के जांच में जुट गई है। बीती रात कलेक्ट्रेट के सामने दो दर्जन से ज्यादा सरकारी कार्यालयों वाले कंपोजिट बिल्डिंग की सुरक्षा भगवान भरोसे है। सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात चोरों के एक ग्रुप ने कंपोजिट बिल्डिंग में घुसकर उत्पात मचाया है। चोर पूरी तैयारी के साथ पहुंचे थे और अपने साथ गैस कटर लेकर पहुंचे थे। कंपोजिट बिल्डिंग में घुसने के बाद चोरों ने पंजीयन कार्यालय को अपना निशाना बनाया है। कार्यालय के मेन गेट के लेकर हर दरवाजे का ताला गैस कटर से कटा गया है। कार्यालय के एक एक कमरे में घुसकर चोरों ने नगदी की तलाश की है, अंत में चोरों ने एक कैश बॉक्स को लेकर भाग गए है। हालांकि कैश बॉक्स पूरी तरह से खाली था। जब अधिकारी मंगलवार की सुबह ऑफिस पहुंचे तो उनके होश गायब हो गए। कार्यालय के हर दरवाजे का ताला टूटा हुआ था और पूरा कार्यालय शुरू से लेकर अंदर तक खुली थी। अधिकारियों और कर्मचारियों को माजरा समझते देर नहीं लगा और सभी जिम्मेदार अधिकारियों को चोरी की सूचना दी। पंजीयक आशु अग्रवाल ने सूचना मिलते ही मातहत अधिकारियों को घटना की रिपोर्ट थाने में कराने के निर्देश दिए। इसके बाद उप पंजीयक शांतिनंदन कुजूर ने सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दिया है। बताया जा रहा है की पंजीयक ऑफिस में दिनभर हुए कामकाज के दौरान 20 – 22 लाख रुपए की आवक रोज होती है जिसे रोज ट्रेजेरी में जमा करा दिया जाता है। सोमवार को भी जो रकम आई थी उसे अधिकारियों ने ट्रेजरी में जमा करा दिया था। यही कारण है कि चोरों को कुछ नही मिला और खाली कैश बॉक्स लेकर भाग गए। फिलहाल सूचना पर सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंच कर मौका मुआयना कर लिया है अब चोरों की तलाश शुरू कर दी है। अधिकारियों को संदेह है की चोर कार्यालय के बाजू से घुसे होंगे क्योंकि पीछे का पूरा हिस्सा खुला है। जल्द ही उसे बंद कराया जाएगा।
 

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement