“नियद नेल्लानार योजना” के अन्तर्गत नक्सल प्रभावित गांवों तक पहुंचाई जा रही है बुनियादी सुविधाएं

रायपुर ।   छत्तीसगढ़ शासन की “नियद नेल्लानार योजना” (आपका अच्छा गांव योजना) के तहत् नक्सल प्रभावित गांवों तक बुनियादी सुविधाएं और कल्याणकारी परियोजनाओं का लाभ पहुंचाई जा रही है। उक्त योजनान्तर्गत बुनियादी सुविधाएं जैसे ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत् आवास सुविधा, उचित मूल्य दुकान, उज्ज्वला योजना के तहत् गैस सिलेंडर, आंगनबाड़ी, उप-स्वास्थ्य केन्द्र, बोरवेल्स, सोलर पंप, कौशल विकास इत्यादि सुविधाएं प्रदान की जा रही है।

इसी तारतम्य कौशल विकास विभाग के अंतर्गत नक्सल प्रभावित क्षेत्र में स्थापित नये कैम्प के चारों ओर आने वाले चयनित ग्रामों में निवासरत् परिवार के युवाओं के कौशल प्रशिक्षण हेतु सर्वे कर उनकी रूचि एवं योग्यता के अनुरूप इच्छुक युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान किये जाने की कार्यवाही की जा रही है। जिसमें अब तक 3107 युवाओं का सर्वे किया गया है, जिसमें से 1554 युवा द्वारा कौशल प्रशिक्षण की इच्छा व्यक्त की गई है, इन इच्छुक युवाओं को क्रमशः जिला बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा एवं कांकेर में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना एवं आजीविका विकास कार्यक्रम के तहत् 85 युवाओं को डाटा एन्ट्री ऑपरेटर, असिस्टेंट इलेक्ट्रीशियन, हैंड एम्ब्रॉयडर, टू-व्हीलर सर्विस असिस्टेंट, सीनियर ऐसोसिएट डेस्कटॉप पब्लिशिंग, हॉफपेन्ट मैकिंग एवं लैडिज गॉरमेंट मैकिंग कोर्स में प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement