एक फोटो के कारण ट्रोल हुईं ‘वांटेड’ एक्ट्रेस, इंस्टाग्राम अकाउंट किया डिलीट

बॉलीवुड एक्ट्रेस आयशा टाकिया ने महज 13 साल की उम्र में मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी, जिसके बाद उन्होंने 15 की उम्र में फाल्गुनी पाठक के गाने 'मेरी चुनर उड़-उड़ जाए' से इंडस्ट्री में अपने कदम रखे. इसके बाद आयशा कई फिल्मों में नजर आईं. उनकी फेमस फिल्मों में 'संडे', ‘वांटेड’ और 'टारजन' जैसी फिल्मों के नाम शामिल है. फैंस एक्ट्रेस की क्यूटनेस और स्माइल पर मर मिटे थे और उनको बेहद पसंद करते थे. हालांकि, शादी के बाद वो फिल्मी दुनिया से दूर हो गईं. 

आयशा टाकिया सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती थीं और उनकी काफी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग थी. वो अपने फैंस के साथ अपनी फोटो-वीडियो शेयर करती रहती थी. हालांकि, एक्ट्रेस अक्सर अपने बदले हुए लुक को लेकर ट्रोल्स के निशाने पर भी रहती थीं. हाल ही में आयशा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वो कांजीवरम साड़ी में मेकअप कैरी किए नजर आ रही थीं, लेकिन अपनी इस फोटो को लेकर एक्ट्रेस इतनी ट्रोल हो गई थीं कि उनको अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करना पड़ा. 

आयशा टाकिया ने डिलीट किया अपना इंस्टाग्राम!

Advertisement

उनकी इस फोटो पर जहां उनके फैंस उनकी तारफी कर रहे थे, तो कुछ पैंस उनकी कथित सर्जरी को लेकर ट्रोल कर रहे थे और लुक्स को लेकर कई तरह के सवाल खड़े कर रहे थें. फोटो पर कमेंट्स कर ज्यादातर फैंस एक ही बात कह रहे थे कि उन्हें 'पहचाना ही नहीं जा सकता'. इतनी बुरी तरह ट्रोल होने के बाद उन्होंने अपना सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट कर दिया. शेयर की गई फोटो में आयशा नीले और सुनहरे रंग की साड़ी में नजर आ रही थी. उन्होंने गुलाबी टोन वाला मेकअप किया हुआ था और बालों खुला छोड़ा था और गले में एक हैवी सेट पहने नजर आ रही थीं.

एक फोटो को डालकर बुरी तरह हो रही थीं ट्रोल 

हालांकि, कई फैंस ने ये नोटिस किया कि एक्ट्रेस अपने लेटेस्ट फोटो में पहचानी नहीं जा रहीं. अब आयशा का इंस्टाग्राम पेज खोलने पर 'सॉरी, ये पेज उपलब्ध नहीं है' ऐसा लिखा आता है. इससे ये साफ होता है कि उस फोटो को लेकर आयशा को इतना ट्रोल किया गया कि वो अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करने पर मजबूर हो गईं. हालांकि, एक्ट्रेस ने कभी अपनी सर्जरी की बात नहीं मानी, लेकिन नेटिज़न्स ने उनकी पुरानी और नई तस्वीरों को देखकर ये कयास लगाए कि उन्होंने अपने चेहरे में काफी सारे चेज करवाए हैं, जिसकी वजब से अब वे पहचान में नहीं आ रहीं. 

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement